Monday, February 24, 2025

गाजियाबाद के लोनी में किसान महापंचायत में गरजे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत, 10 साल से धरने पर बैठे है किसान !

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी स्थित मंडोला गांव में रविवार को किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हिस्सा लिया। इस दौरान भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि इस बार भी गन्ना मूल्य ना बढ़ाकर किसानों के साथ धोखा किया है।

मुज़फ्फरनगर में दूसरे संप्रदाय के चार बालकों ने 7 साल की बालिका से किया दुष्कर्म का प्रयास, चारों बालक गिरफ्तार

मंडोला गांव के किसान 2014 से धरने पर बैठे हैं। यहां आवास विकास द्वारा की गई जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। टिकैत ने कहा कि प्रशासन और सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप कर बातचीत करनी चाहिए।
किसान नेता ने बताया कि आवास विकास 10 प्रतिशत भूखंड देने की बात कर रहा है, लेकिन उसका बैनामा नहीं कर रहा है। उन्होंने मांग की कि किसानों के घर, खेती-बाड़ी का अधिग्रहण नहीं किया जाना चाहिए। चाहे उनकी बाउंड्री वॉल घास-फूस की ही क्यों न हो।

मुज़फ्फरनगर में आरएसएस के प्रांतीय कार्यवाह के यहां हुई चोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने जताया रोष

टिकैत ने चेतावनी दी कि अगर सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली आंदोलन के दौरान कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के गेटों को बंद कर दिया जाएगा। आगे की बैठकें भी गेट पर ही होंगी।

साप्ताहिक राशिफल- 24 फ़रवरी से 2 मार्च 2025 तक

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि आवास विकास समिति गाजियाबाद द्वारा मंडोला, नानू, पंचलोक, मीरपुर, पंचायरा आदि गांव की भूमि अधिग्रहण करने के बाद किसान परिवार आज भी लाभ से वंचित है। किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लगभग 10 वर्ष से निरंतर चल रहे आंदोलन को धार देने एवं समस्याओं के समाधान के लिए  भारतीय किसान यूनियन द्वारा  महापंचायत का आयोजन किया गया और अगर किसानों की मांग जल्द न पूरी की गई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय