Sunday, April 27, 2025

अखिलेश यादव के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार!

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों का उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “सपा के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे सिर्फ झूठ, अफवाह और दुष्प्रचार की राजनीति कर रहे हैं।”

मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !

डिप्टी सीएम ने कहा, “अखिलेश यादव अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए भाजपा सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में अपराधी, माफिया और दंगाई बेखौफ घूमते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफियाराज और गुंडाराज से मुक्त कर दिया है।”

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा कि “समाजवादी पार्टी सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है। जब सपा की सरकार थी, तब प्रदेश में आए दिन दंगे होते थे, गरीबों और व्यापारियों को डराकर रखा जाता था। लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार में अपराधी जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं।”

मुज़फ्फरनगर में शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़, दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अखिलेश यादव ने हाल ही में भाजपा सरकार की नीतियों और विकास कार्यों पर सवाल उठाए थे। इसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “सपा सरकार में प्रदेश में सिर्फ भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया गया। अखिलेश यादव को जवाब देने से पहले अपने कार्यकाल पर भी नजर डालनी चाहिए। भाजपा सरकार ने गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए जो काम किए हैं, वे सपा सरकार कभी नहीं कर पाई।”

उन्होंने आगे कहा, “मोदी और योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को देश के सबसे तेज़ी से विकसित होने वाले राज्यों में शामिल कर दिया है। जो लोग खुद सत्ता में रहकर सिर्फ परिवारवाद में लगे रहे, वे अब हमसे सवाल पूछ रहे हैं? जनता उन्हें 2024 के चुनाव में फिर से जवाब देगी।”

 

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के साथ-साथ इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यह गठबंधन सिर्फ मोदी जी को रोकने के लिए बना है, लेकिन जनता जानती है कि इन लोगों का असली मकसद सिर्फ सत्ता हथियाना है। ये लोग एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते थे, अब स्वार्थ के कारण साथ आ गए हैं। लेकिन यह गठबंधन 2024 में पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगा।”

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि “2024 में भाजपा 2019 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगी। उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है और अखिलेश यादव के झूठे दावों को पूरी तरह नकार चुकी है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय