Thursday, April 24, 2025

फिल्म ओएमजी-2 का विरोध, महाकाल मंदिर के सीन हटाने की मांग, कोर्ट जाएंगे पुजारी

उज्जैन/भोपाल । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ओएमजी-2 को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है, जिसके बाद फिल्म का विरोध तेज हो गया है। उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुजारी और साधु-संत फिल्म के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो मूवी बच्चे नहीं देख सकते, उसमें महाकाल मंदिर के शॉट क्यों हैं?

महाकाल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस फिल्म की शूटिंग महाकाल मंदिर में भी की गई है। जब तक मूवी से महाकाल मंदिर के दृश्य नहीं हटाए जाएंगे, तब तक विरोध जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि ‘एक-दो दिन में फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। इसके लिए संबंधित वकील से भी बात हो चुकी है। फिल्म से महाकाल मंदिर के शॉट्स नहीं हटाए गए तो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर समेत अक्षय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।

[irp cats=”24”]

महेश पुजारी का कहना है कि फिल्म के लिए जिम्मेदारों को जल्द ही नोटिस दिए जाएंगे। इसे अश्लीलता के लिए ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है तो महाकाल मंदिर में शूट किए गए दृश्य हटा दिए जाने चाहिए।

वहीं, संत अवधेश पुरी महाराज ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के लोग यह फिल्म नहीं देख सकते। सेंसर बोर्ड ने डायलॉग बदलने की बात कही है। कई कट लगाने की बात भी सामने आई है। महाकाल मंदिर के दृश्य हटाए बिना 11 अगस्त को फिल्म रिलीज हुई तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में फिल्म ओएमजी-2 की शूटिंग उज्जैन में एक हफ्ते तक चली थी। यह शूटिंग महाकाल मंदिर परिसर, गर्भगृह, नंदी हॉल और गणेश मंडपम में की गई थी। मंदिर की अलग-अलग लोकेशन पर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी पर शॉट्स फिल्माए गए थे। मंदिर में मार्केट का सेट लगाया गया था। मंदिर समिति को इसके लिए 51 हजार रुपये किराया मिला था। कम किराए और फिल्म यूनिट के लिए प्रवचन हॉल में खाना बनाने पर महंत अवधेश पुरी महाराज ने सवाल भी उठाए थे।

फिल्म का टीजर 11 जुलाई को रिलीज हुआ था। इसमें अक्षय कुमार लंबी जटाएं और माथे पर भस्म लगाए भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने से पहले इसे रिव्यू कमेटी को भेजा था। खबर है कि रिव्यू कमेटी ने भी फिल्म में कई शॉट्स पर आपत्ति जताते हुए ए सर्टिफिकेट दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय