गाजियाबाद। निलाया ग्रीन सोसायटी में हाउस टैक्स शिविर लगाने गए कर्मचारियों का वहां के निवासियों ने विरोध जताया और हाउस टैक्स के बिलों की प्रतियां जलाईं। उनका कहना था कि जब तक नगर-निगम की तरफ से सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जाएंगी तब तक टैक्स नहीं देंगे। निवासियों के विरोध के बाद निगम की टीम वापस लौट गई।
मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !
सोसायटी निवासी सुयश चतुर्वेदी ने बताया कि सोसायटी को जाने वाली सड़क जो हम तुम रोड के नाम से जानी जाती है वह सड़क दो सालों से टूटी हुई। जगह-जगह गड्ढे होने के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। पिछले दो साल में इस सड़क पर हादसे में 15 लोग जान गवां चुके हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम में जब निवासी किसी काम को लेकर जाते है तो वहां कहा जाता है कि यह सोसाइटी हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं आती, लेकिन टैक्स वसूली के लिए अधिकारी पहुंच जा रहे हैं। निवासी चंदन चौबे ने बताया कि निवासियों को न तो सड़क न ही स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिल रही है।
मुज़फ्फरनगर में शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़, दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सड़क पर सीवर का पानी फैला रहता है और बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कामकाजी महिलाएं शाम को अंधेरी सड़क से आने से डरती हैं। निगम की तरफ से निवासियों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर में आए नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि कि बिना सुविधा के कोई भी निवासी हाउस टैक्स नहीं भरेगा। शिवम पाराशर ने बताया कि यदि हाउस टैक्स का बिल संशोधित नहीं किया जाएगा तो सभी मोरटा निवासी आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे।
सोसाइटी निवासी स्कन्द कुमार ने बताया कि मेयर ने यह निर्देश दिया था कि नई टैक्स प्रणाली से टैक्स का बिल नहीं भेजना है इसके बावजूद टैक्स प्रणाली से बिल भेज रहे हैं जो तीन से चार गुना अधिक है। इस दौरान विवेक अरोड़ा, सोनू चोपड़ा, मोनिका शर्मा, मंजू शर्मा, पुष्पा रावत, सतीश ठाकुर, शिवम अवस्थी, सौरभ अरोड़ा, विनय जायसवाल, कर्ण सिंह, दिनेश चंद्र, गिरधर, मुकेश, धीरज राय, अनूप