मुजफ्फरनगर। डी.ए.वी. कॉलेज, मुजफ्फरनगर में चल रहे युवा उत्सव “उल्लास 2025” के अंतर्गत एक अंतर्विभागीय लघु नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. गरिमा जैन, कार्यक्रम संयोजक प्रो. सुनीता शर्मा, समन्वयक प्रो. संगीता श्रीवास्तव एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रतियोगिता में शिक्षा, विधि, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान, वाणिज्य एवं कंप्यूटर विभागों की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका शिव कुमार यादव (पूर्व प्रधानाचार्य, डी.ए.वी. इंटर कॉलेज), प्रो. विजय ढाका (डीन, कृषि संकाय, सी.सी.आर. कॉलेज) और डॉ. गीतांजलि वर्मा (जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी) ने निभाई। प्राचार्य प्रो. गरिमा जैन ने सभी निर्णायकों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने “लीगल एड”, “नारी सशक्तिकरण”, “अनपढ़ नेता”, “मोबाइल की सही पॉवर”, “से नो टू ड्रग्स” और “हर नारी में कृष्ण” जैसी सामयिक समस्याओं पर आधारित नाटिकाओं का प्रभावशाली मंचन किया।
मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – जन्तु विज्ञान विभाग (नाटिका: “नारी सशक्तिकरण”)
द्वितीय स्थान – वनस्पति विज्ञान विभाग (नाटिका: “हर नारी में कृष्ण”)
तृतीय स्थान – शिक्षा विभाग (नाटिका: “मोबाइल की सही पॉवर”)
निर्णायकों ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट अभिनय एवं सृजनात्मकता की सराहना की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. गरिमा जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मंच संचालन बी.एड. विभाग के रोहन और प्रिया ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ. रेखा रानी, प्रो. सुविता कुमारी, प्रो. संध्या जैन, डॉ. कुलदीप, डॉ. अंजू गर्ग, डॉ. रितु मित्तल सहित डॉ. अर्चना धामा, अनुज, डॉ. के.पी. सिंह, डॉ. सतेंद्र कुमार आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।