गाजियाबाद। जिले के मोदीनगर में एक फार्म हाउस में शादी समारोह में जयमाला के बाद डीजे फ्लोर पर दूल्हा-दुल्हन का हथियार लहराने और फायरिंग करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसको एक यूजर ने टैग कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
आज सोमवार को सोशल मीडिया पर एक फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह का फोटो वायरल हुआ। वायरल फोटो में दूल्हा-दुल्हन डीजे फ्लोर पर खड़े हैं। दूल्हा बंदूक से एक फायर करता है। फायरिंग के बाद दूल्हा बंदूक किसी व्यक्ति को थमा देता है। एक अन्य व्यक्ति दो बंदूक लेकर डीजे फ्लोर पर पहुंचता है।
मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !
दूल्हे के साथ दुल्हन भी बंदूक लहराती दिखाई दे रही है। हथियार लहराने के बाद दूल्हा-दुल्हन फिर डांस करने लगते हैं। फोटो और वीडियो मोदीनगर के गोविंदपुरी क्षेत्र में सारा रोड स्थित एक फार्म हाउस का बताया जा रहा है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। शादी समारोह कब का है और कहां का है इसकी जांच कराई जा रही है।