मुजफ्फरनगर। शामली के थानाभवन निवासी मुनीर (21) भूसा उतारकर मुजफ्फरनगर से अपने दो साथियों के साथ लौट रहा था। उसी समय नंगला राई निवासी युवकों से साइड देने को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !
भूसा उतारकर घर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक थानाभवन क्षेत्र के गांव बुंटा निवासी मुनीर (21) पर दूसरे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने साथियों संग मिलकर हमला कर दिया। दोनों पक्षों में साइड देने को लेकर विवाद हुआ था। घायल को सहारनपुर के पिलखनी अस्पताल ले जाया गया, वहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने थाने पर पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव बुंटा निवासी मुनीर (21) पुत्र हसरत भूसा उतारकर मुजफ्फरनगर से अपने दो साथियों के साथ वापस लौट रहा था। उसी समय नंगला राई निवासी एक युवक भी अपने तीन साथियों के साथ अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहा था। दोनों में चरथावल कस्बे से निकलने के बाद नंगला राई के बीच रास्ते में साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई।
मुज़फ्फरनगर में शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़, दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी नंगला राई निवासी चालक ने अपना ट्रैक्टर गांव में खड़ा कर दिया। आरोप है कि वहां से अपने साथियों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर कई किमी तक मुनीर का पीछा किया। थानाभवन मार्ग पर हिंडन नदी पुल से आगे निकलने के बाद हमलावरों ने ट्रैक्टर चालक मुनीर को रोक लिया। इसके बाद जबरन उसे ट्रैक्टर से नीचे उतार लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मुनीर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। सिर में चोट लगने से वह सड़क पर गिर गया। बेसुध हालत में चालक को छोड़ कर हमलावर मौके से फरार हो गए। राहगीरों से सूचना पाकर पुलिस एवं परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन नाजुक हालत में मुनीर को इलाज के लिए थानाभवन ले गए। वहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे सहारनपुर के पिलखनी अस्पताल ले गए। वहां मृत घोषित कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
उधर, युवक की मौत की खबर लगने पर सैकड़ों लोग चरथावल थाने पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया और जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया। सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने घटना के बाद नंगला राई एवं घटनास्थल तक तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। घटना में शामिल आरोपियों की शिनाख्त करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी की पहचान की ली गई है।