Tuesday, February 25, 2025

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार में पीछे से कार ने टक्कर मारी, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु की मौत व तीन घायल

फिरोजाबाद। जनपद में सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो सड़क हादसे हुए। जिनमें प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री के भतीजे ने की मारपीट,गुस्साए लोगों ने कर दी उसकी पिटाई

दिल्ली के मयूर विहार निवासी महेश चंद्र (58) अपने बेटे अमन गुप्ता (30), बेटी तृप्ति (25) और आगरा के राजा मंडी निवासी साले के बेटे अर्चित के साथ 22 फरवरी की शाम को महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गए थे। सोमवार को वह कार द्वारा वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार थाना मटसेना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 41 किमी पर पहुंची तभी कार में पीछे से दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित कार एक्सप्रेसवे के नीचे गिर कर

विकास बहादुर चौधरी मुज़फ्फरनगर में जीएसटी के नए डिप्टी कमिश्नर बने, कई और अफसर बदले

पलट गई। दुर्घटना देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही थाना मटसेना पुलिस व यूपीडा की टीम भी आ गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकलवा कर शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सक ने महेश चंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी लोगों को गंभीर हालत में सरकारी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

उप्र पुलिस सिपाही भर्ती में 876 अभ्यर्थियों ने किया अगले चरण के लिए क्वालीफाई

घटना के बाद दूसरी कार को छोड़ कर चालक भाग गया। पुलिस ने दोनों कारों को सुपुर्दगी में लिया।इस संबंध में थाना प्रभारी मटसेना का कहना है तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी घटना थाना नगला खंगर क्षेत्र अन्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 62.300 किलोमीटर पर हुई। जहां प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर दिल्ली लौट

मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी

रहे श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार सवार रिंकेश निवासी लुधियाना पंजाब, मोनिका शर्मा एवं मानसी निवासीगण सेक्टर 17 सर्वहित अपार्टमेंट द्वारिका नई दिल्ली घायल हो गए। पुलिस व यूपीडा की टीम ने घायलों को उपचार हेतु सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय