नोएडा। नोएडा के सलारपुर गांव में रहने वाली 19 वर्षीय एक छात्रा आज सुबह को नहाने के लिए पानी गरम कर रही थी। इसी दौरान उसे बिजली का करंट लग गया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में परिजनों ने उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सुचना पर थाना सेक्टर-39 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर विकास कार्यों की जांच को पहुंची टीम, डीएम ने दिए थे निर्देश !
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती प्रिया कुमारी पुत्री सुरेंद्र मिश्रा आज सुबह को कालेज जाने के लिए अपने घर पर नहाने के लिए पानी गरम कर रही थी। तभी बिजली की राड से उसे करंट लग गया।
मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि उसके परिजनों ने अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-24 स्थिति ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।