गाजियाबाद। वसुंधरा जोन की सड़कों पर कूड़ा न फैले इसके लिए नगर निगम वसुंधरा जोन में पांच अलग-अलग जगहों पर कूड़ा घर बनवाएगा। यहां करीब 29 लाख की लागत से कूड़ा घर बनाए जाएंगे।
मुज़फ्फरनगर के स्कूलों में टीसी का खेल जारी, हाईस्कूल की छात्रा की छूट गयी परीक्षा, हो गया साल खराब
वसुंधरा जोन के निर्माण विभाग के अवर अभियंता संजय गंगवार ने बताया कि यह कूड़ा घर वसुंधरा जोन के अलग-अलग इलाकों में बनाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि यह कूड़ाघर साहिबाबाद सब्जी मंडी, साहिबाबाद डिपो, एलिवेटेड रोड नहर के नीचे और इंदिरापुरम थाने के पास बनाए जाएंगे।
मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी
उन्होंने बताया कि यहां पर दिनभर जो भी कूड़ा जमा होगा उसे समयानुसार निगम की कूड़ा गाड़ी आकर वहां से कूड़ा ले जाया करेगी। दरअसल, यह ऐसी जगह हैं जहां पहले से ही लोग कूड़ा डालते रहे हैं। कूड़ा घर न होने के बावजूद यहां कूड़े का ढेर लगा रहता है और आए दिन यहां कूड़े में आग लगा दी जाती है। अब कूड़ा घर बनने से कूड़ा सड़क पर नहीं फैलेगा।