Wednesday, April 23, 2025

‘समाजवादी पार्टी जनता के नज़र में सवाल बनकर रह गयी है’-केशव प्रसाद मौर्य

 

 

लखनऊ। पूरे देश में बुधवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

[irp cats=”24”]

 

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “महाशिवरात्रि और महाकुंभ, दोनों एक-दूसरे के पूरक बन गए हैं। प्रयागराज के रास्ते पर श्रद्धालुओं का महासागर उमड़ रहा है। सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया गया है ताकि आवागमन में किसी को असुविधा न हो, आस्था की डुबकी लगाने में कोई परेशानी न आए, और खासकर बुजुर्गों को घाटों तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, महाशिवरात्रि के अवसर पर 2025 का यह आखिरी अमृत स्नान, जो बेहद महत्वपूर्ण है, इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराना सरकार का दृढ़ संकल्प है।

 

मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी

 

मुझे पूरा विश्वास है कि बाबा भोलेनाथ की कृपा से सब कुछ शुभ होगा।” इसके बाद उन्होंने विपक्षी नेताओं द्वारा कुंभ में इंतजाम को लेकर किए जा रहे हमलों पर कहा, “विपक्ष खुद जनता की नजर में सवाल बन चुका है। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों का जो सैलाब उमड़ रहा है, वह विपक्ष के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है। अगर वे इसे समझ लें तो ठीक, वरना चुनाव के समय जनता उन्हें यह तमाचा जरूर देगी।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय