Thursday, April 3, 2025

‘नेता सदन और उनका पूरा मंत्रिमंडल देश की जनता को गुमराह कर रहा है’- शिवपाल यादव

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “नेता सदन और उनका पूरा मंत्रिमंडल देश की जनता को गुमराह कर रहा है।” शिवपाल यादव ने सरकार की नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार केवल झूठे वादे कर रही है और जनता से छल किया जा रहा है। महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी से नौजवान परेशान हैं, किसान अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं पा रहे, लेकिन सरकार केवल प्रचार और दिखावे में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि संसद और विधानसभाओं में जनता के हितों से जुड़े सवालों को दबाने की कोशिश की जा रही है।

शिवपाल यादव ने सरकार को किसानों की अनदेखी के लिए भी घेरा। उन्होंने कहा कि “सरकार की नीतियां पूरी तरह किसान विरोधी हैं।” कृषि कानूनों को लेकर पहले भी किसान सड़कों पर उतरे थे, लेकिन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया। अब फिर किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी और फसलों के उचित दाम की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।

शिवपाल यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि “सरकार नौजवानों को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता नहीं है और योग्य उम्मीदवारों को नौकरी देने के बजाय भ्रष्टाचार बढ़ाया जा रहा है।

 

शिवपाल यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए नए-नए मुद्दे उछाल रही है, लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है।” विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी की नीतियों का विरोध करेंगे और जनता के बीच सच्चाई लाएंगे।

शिवपाल यादव ने कहा कि जनता 2024 के चुनाव में ‘नेता सदन और उनके मंत्रिमंडल’ को जवाब देगी। उन्होंने विपक्षी दलों से आह्वान किया कि वे जनता की समस्याओं को लेकर एकजुट हों और सरकार की नीतियों के खिलाफ मजबूती से खड़े हों।

 

बेरोजगारी पर सरकार की क्या योजना है,महंगाई क्यों कम नहीं हो रही,किसानों को एमएसपी की गारंटी कब मिलेगी, सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता क्यों नहीं है?

शिवपाल यादव ने कहा कि अगर सरकार इन सवालों के जवाब नहीं देती, तो जनता चुनाव में खुद जवाब देगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय