Tuesday, February 25, 2025

अदाणी ग्रुप असम में 50,000 करोड़ रुपये करेगा निवेश, पैदा होंगी नई नौकरियां

गुवाहाटी। अदाणी ग्रुप ने मंगलवार को असम में 50,000 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया। यह निवेश किसी बिजनेस हाउस की ओर से राज्य के लिए की गई अब तक की सबसे बड़ी घोषणा है। ‘एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट 2025’ को संबोधित करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि यह निवेश एयरपोर्ट्स, एयरो सिटीज, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, पावर ट्रांसमिशन, सीमेंट और रोड प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा। इससे राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

 

मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी

गौतम अदाणी ने कहा कि असम महानता की राह पर है और अदाणी समूह में हम आपके साथ इस रास्ते पर चलने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह निवेश हमारी प्रतिबद्धता और दृष्टिकोण है। साथ ही कहा कि हम आपसे वादा करते हैं कि साथ मिलकर असम के भविष्य का निर्माण करेंगे। अरबपति उद्योगपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में असम के परिवर्तन पर प्रकाश डाला। अदाणी समूह का निवेश भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के प्रमुख चालक के रूप में असम की बढ़ती भूमिका, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ाने के अनुरूप है।

 

मुज़फ्फरनगर के स्कूलों में टीसी का खेल जारी, हाईस्कूल की छात्रा की छूट गयी परीक्षा, हो गया साल खराब

 

गौतम अदाणी ने सामाजिक कल्याण, विनिर्माण और बुनियादी ढांचे में मुख्यमंत्री की पहल को भी स्वीकार किया, उन्हें प्रगति की लाइफलाइन और समृद्धि का पुल बताया। गौतम अदाणी ने कहा कि दो दशक पहले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आयोजित करने की पीएम मोदी की पहल ने एक राष्ट्रीय आंदोलन शुरू किया, जिसने हर राज्य को निवेश-संचालित आर्थिक परिवर्तन की शक्ति को अपनाने के लिए प्रेरित किया था। गुवाहाटी में आयोजित हुआ दो दिवसीय (25-26 फरवरी) एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट समिट 2025 का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया गया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

 

पीएम मोदी ने कहा, “आज जब भारत विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है, तो एक बार फिर हमारा ये नॉर्थईस्ट अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा है। मैं असम सरकार को हिमंत बिस्वा सरमा की पूरी टीम को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय