Tuesday, February 25, 2025

जमीयत में महिलायें भी होंगी शामिल,महिलाओं को सदस्य बनाने की मुहिम शुरू

मुजफ्फरनगर। देश की सबसे बड़ी इस्लामिक संस्था जमीयत उलेमा ए हिंद ने बड़े स्तर पर मुस्लिम महिलाओं को संगठन में शामिल करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के बाद, मुस्लिम समाज में महिलाओं की भागीदारी को लेकर आए बदलाव के तहत यह पहल की गई है।

मुज़फ्फरनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर विकास कार्यों की जांच को पहुंची टीम, डीएम ने दिए थे निर्देश !

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के दिशा-निर्देशन में एक विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस पहल को महिलाओं के सम्मान और उनके सामाजिक योगदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश

पहले दिन बने 2000 नए सदस्य

मुजफ्फरनगर के महमूदनगर इलाके में स्थित रहमतिया मस्जिद में सदस्यता अभियान के तहत पहले ही दिन 2,000 से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने जमीयत उलेमा ए हिंद की सदस्यता ली। इस अवसर पर जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रदेश सचिव मौलाना कारी मोहम्मद जाकिर ने बताया कि यह सदस्यता अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा और इसे पूरे देशभर में लागू किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

5 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य

मौलाना कारी जाकिर के अनुसार, जमीयत उलेमा ए हिंद हर तीन साल में सदस्यता अभियान चलाती है और इस बार संगठन का लक्ष्य 5 लाख नए सदस्य जोड़ने का है। यह अभियान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से संचालित किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय