खतौली। बोर्ड परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र दिए जाने के विरोध में पीड़ित छात्राओं ने अभिभावकों के साथ कबूल कन्या इंटर कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार कस्बे के शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की इंटर छात्राओं का परीक्षा केंद्र कबूल कन्या इंटर कॉलेज में बना है।
बताया गया कि बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सोमवार को शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की सात छात्राओं का सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा थी। आरोप है कि केंद्र व्यवस्थापक की गलती के चलते उपरोक्त सभी छात्राओं को साहित्यक हिंदी का प्रश्न पत्र थमा दिया गया। छात्राओं का आरोप है कि अवगत कराने के बावजूद कक्ष निरीक्षकों ने उन्हें चुप रहकर साहित्यिक हिंदी के प्रश्न पत्र को ही हल करने का तुगलकी फरमान सुना दिया। परीक्षा देकर विद्यालय से बाहर निकली छात्राओं ने अपने अभिभावकों को बुलाकर हंगामा खड़ा कर दिया था।
महाशिवरात्रि पर मुजफ्फरनगर में नॉनवेज और शराब की दुकानें रहेंगी बंद, कांवड़ यात्रियों ने सराहा
समाचार पत्रों में मामला सुर्खियां बनने के बाद मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने पूरे प्रकरण की जानकारी लेकर मामले की जांच पड़ताल की। बताया गया कि जांच में छात्राओं का आरोप सही पाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने केंद्र व्यवस्थापक, सह व्यवस्थापक को तत्काल रूप से हटाकर इन्हें बोर्ड परीक्षाओं से डिबार करने की सिफारिश माध्यमिक शिक्षा परिषद से की है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि खतौली के कबूल कन्या इंटर कॉलेज के कक्ष संख्या 10 में सामान्य हिंदी के सात परीक्षार्थी छात्राओं को कक्ष निरीक्षकों एकता व अनिता राठी द्वारा गलती से साहित्यिक हिंदी का प्रश्न पत्र दे दिया गया था। इस प्रकरण में केंद्र व्यवस्थापक डा विभू चौधरी व सह केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती रजनीश भी दोषी पाई हैं। इस प्रकरण में केंद्र व्यवस्थापक डा विभू चौधरी व सह केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती रजनीश को तत्काल रूप से हटा दिया गया है और माध्यमिक शिक्षा परिषद को इन्हें बोर्ड परीक्षाओं से डिबार करने की सिफारिश भी कर दी गई है।
उधर कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी देने वाली कंपोजिट विद्यालय भूपखेड़ी की सहायक अध्यापिका एकता व कंपोजिट विद्यालय शाहपुर की सहायक अध्यापिका अनीता राठी पर कार्रवाई करने के लिए बीएसए को पत्र लिख दिया गया है। पूरे प्रकरण में प्रभावित सातो छात्राओं के प्रति न्याय संगत कदम उठाने के लिए भी यू पी बोर्ड को पत्र लिख दिया गया है।
सहारनपुर के एसएसपी समेत दो आईपीएस अफसर जाएंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
दूसरी और इस प्रकरण में भाकियू के कुछ कार्यकर्ताओं ने विद्यालय के बाहर हंगामा कर रही छात्राओं से हमदर्दी जताने के नाम पर सड़क पर बैठकर जाम लगाने का प्रयास किया। जिन्हें मौके पर पहुंचे कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने गुर्राकर उन्हें सड़क से हटा दिया। इसके अलावा भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठे शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रबंधक कांता स्वरूप सिंघल को भी कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने नैतिकता का पाठ पढ़ाया।