सहारनपुर (तल्हेडी बुजुर्ग)। मारपीट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगदासपुर में किरयाना दुकानदार को मारपीट करने के मामले पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक
गंगदासपुर गांव निवासी बबलू कुमार की पत्नी मीना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसका पति गांव में किरयाना की दुकान चलाता है। करीब एक सप्ताह पूर्व नानौता के चार लोगों ने दुकान बंद कर घर पर आ रहे उसके पति को रास्ते में रोककर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
पुलिस ने इस मामले में आरोपी बबलू, बंटी और मुकुल को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।