सहारनपुर। 16 अभियुक्तों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। फरवरी माह में जिले के 9 थानों के 16 अभियुक्तों को धारा तीन यूपी गुंडा एक्ट का दोषी पाया गया है।
जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक
अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व तथा प्रशासन द्वारा सभी 16 अभियुक्तों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। थाना फतेहपुर से चार, सरसावा, गंगोह, नानौता और मिर्जापुर से दो-दो अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है,जबकि देवबंद, रामपुर मनिहारान, जनकपुरी, तीतरों से एक-एक अभियुक्त को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।