औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद शहर के गेट स्कूल मैदान में शुक्रवार रात भाजपा के पूर्व एमएलसी राजन सिंह और पूर्व प्रमुख ममता सिंह की शादी की 25वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई। पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी।
मुजफ्फरनगर में थाने पर भाकियू ने किया कब्जा,कोतवाल के कमरे में बिछाई खाट!
इस कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा की कई मशहूर हस्तियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। जब भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह मंच पर पहुंचीं और गाना शुरू किया, तो भीड़ अत्यधिक उत्साहित हो गई। दर्शक नजदीक से गायिका को देखने तथा सेल्फी लेने के लिए मंच की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते दर्शक दीर्घा में भगदड़ मच गई। आसपास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति तेजी से बिगड़ गई और भीड़ बेकाबू हो गई।
मुज़फ्फरनगर में दसवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र की हादसे में मौत, चाचा व भाई गंभीर रूप से घायल
किसी तरह से नियंत्रण पाने के लिए पुलिस बल को लाठियां भी चलानी पड़ीं, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। पुलिस से उलझते हुए भीड़ ने और अधिक बवाल मचाया। इसी बीच अक्षरा सिंह ने स्थिति को देखकर तुरंत मंच छोड़ दिया और अपने रूम में चली गईं। बाद में पूर्व एमएलसी राजन सिंह और उनके समर्थकों ने दर्शकों से शांति बनाए रखने की अपील की और मामले को शांत कराया। हालांकि तब तक दर्शक दीर्घा में सैकड़ों कुर्सियां टूट चुकी थीं।