सहारनपुर (नानौता)। पुलिस ने तीन दिन पूर्व गंगोह मार्ग स्थित प्राचीन शिव मंदिर से दान पत्र का ताला तोड़कर नगदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीन दिन पूर्व गंगोह मार्ग स्थित प्राचीन शिव मंदिर चोर ने दान पत्र का ताला तोड़कर आठ सौ रूपए की नगदी चोरी कर ली थी।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
उन्होंने बताया कि नगर निवासी राजकुमार वर्मा पुत्र आनंद स्वरूप की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच कर आरोपी वंश पुत्र मनीष निवासी ग्राम टिकरौल को हिमामपुर नहर के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पांच सौ रूपए की नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी न्यायालय में पेश किया है।