Tuesday, March 4, 2025

एनसीआर में गांजा व शराब बेचने वाले 7 बदमाश पकड़े, असलहा समेत एक गिरफ्तार

 

 

 

नोएडा। दिल्ली एनसीआर के औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर गांजा व शराब बेचने वाले कई शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा व शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने एक बदमाश के कब्जे से तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में दबंग किसान की फसल कर रहे खुर्द-बुर्द, मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर

जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-63 ने आज लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त सुनील पुत्र बालकिशन को थाना क्षेत्र के बंद पडे पेट्रोल पंप के अन्दर एच ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 112 पव्वा अवैध शराब बेस्टो व्हिस्की हरियाणा मार्का बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह शराब हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में लाकर इंडस्ट्री एरिया के आस-पास लोगों को अधिक दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है।

 

मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान

 

 

थाना फेस-3 पुलिस ने एक अभियुक्त अजय पुत्र राम अवतार को थाना क्षेत्र के पर्थला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।

थाना रबूपुरा पुलिस एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अंकित पुत्र हरिओम को थाना क्षेत्र के सेक्टर-29 औद्योगिक क्षेत्र वाली रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

थाना दादरी पुलिस ने सोनू पुत्र हिमांशु को गिरफ्तार कर 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेच रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह दिल्ली से गांजा खरीद कर लाता था, तथा गौतमबुद्ध नगर में अवैध रूप से बेचता है।

थाना सेक्टर-126 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर धर्मेंद्र पुत्र बच्चू को सेक्टर-94 के पास से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद से पुलिस को 750 ग्राम अवैध गांजा मिला है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेच रहा था।

थाना सेक्टर-113 पुलिस ने जितेंद्र नामक बदमाश को गिरफ्तार कर 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान बदमाश ने पुलिस को बताया है कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेच रहा था। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी परथला गांव के पास से हुई है।

थाना बादलपुर पुलिस ने रामशलीन उर्फ बृजेश को गिरफ्तार कर 110 पव्वा हरियाणा मार्का शराब बरामद किया है। इसकी गिरफ्तारी बिश्ननौली गेट के पास से हुई है। आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त है।

 

थाना फेस-दो के प्रभारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 28 पव्वा देशी शराब बरामद किया  है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय