Wednesday, March 5, 2025

मुज़फ्फरनगर में तहसीलदार ने अवैध कब्जों पर चलाया बुलडोजर, 30 साल पुराना कब्ज़ा हटाया

खतौली। एसडीएम मोनालिसा जौहरी के निर्देश पर तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के द्वारा तहसील क्षेत्र के गांव चलसीना में तीस वर्षों से सरकारी भूमि पर कूड़ी डालकर किये गये अवैध कब्जों को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया।

योगी सरकार ने यूपी में 8 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, कानपुर, वाराणसी ,लखनऊ के कई अफसर बदले

मंगलवार को तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता रतनपुरी थाने की पुलिस और जेसीबी मशीन लेकर गांव चलसीना पहुंची। तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने अवैध कब्जों को स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से जेसीबी चलवाकर हटवा दिया। उल्लेखनीय है कि तहसील खतौली क्षेत्र के गांव चलसीना निवासी सुरेश पुत्र मुरारी ने गांव के ही कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों पर सरकारी खाद के गड्ढे में कूडी डालकर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा कर इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की थी।

दिल्ली में जाटों की संस्था पर कब्जे का भाजपा का प्रयास हुआ विफल, बीजेपी का पूरा पैनल ही हारा

जांच पड़ताल में आरोप सही पाए जाने पर मंगलवार को तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता दल बल के साथ गांव चलसीना पहुंच गई। तहसीलदार श्रद्धा ने बताया कि गांव में खसरा नंबर 420 पर सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे हटवा दिया गया है।

मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर “लक्ष्मीनगर” करने की मांग विधानपरिषद् में गूंजी, मोहित बैनीवाल ने उठाया मुद्दा

तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि सरकारी तालाब, पोखर के अलावा ग्राम पंचायत की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा नहीं होने दिया जायेगा। सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के दौरान रतनपुरी प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह, राजस्व निरीक्षक वीरभान, राजस्व निरीक्षक राकेश वर्मा, पटवारी विपिन मोतला, पटवारी दीपक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय