चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर शिवरामपुर कस्बे के पास पिकअप को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं। घायलाें काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया गया है।उधर मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियाें काे घायलाें का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं मृतकाें के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुजफ्फरनगर में महिला ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, दी आत्मदाह की चेतावनी !
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना बरुआ नदी पुल के पास बुधवार की सुबह करीब पांच बजे हुई। पिकअप यात्रियों को लेकर प्रयागराज से बांदा जिले के कालिंजर जा रही थी। हाईवे पर ओवर टेक करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने पिकअप में टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गया। वहां से गुजर रहे वाहन सवाराें ने पुलिस को घटना की सूचना दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया।
मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने कार को लिया कब्जे में
एसपी ने बताया कि मृतकाें में बांदा थाना कालिंजर के गाडियां निवासी कुसमा (60) पत्नी हरीराम, सड़ा निवासी केशर (60) पत्नी श्रीकेशन व उनकी बेटी सपना (21) और मध्य प्रदेश जिला पन्ना थाना चंद्रा के खरबा निवासी सुनील की पुत्री मनु (14) की मौत हो गई। वहीं शकुंतला (62),किशन (63), वंदना (35) और भोले (16) समेत छह लाेगाें का इलाज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने पहुंचकर घायलाें का हालचाल जाना और स्वास्थ्य अधिकारियाें काे बेहतर उपचार के निर्देश दिए। वहीं पुलिस ने मृतकाें के शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।