Friday, March 7, 2025

मेरठ में पुलिस ने किया ज्वेलरी दुकान में चोरी का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

मेरठ। थाना भावनपुर पुलिस, सर्विलांस व स्वाट ग्रामीण टीम की संयुक्त टीम ने ज्वैलरी की दुकान से चोरी की घटना का खुलासा किया है। घटन में शामिल पांच अभियुक्त गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल बरामद किया है।

 

मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने कार को लिया कब्जे में

 

9 दिसंबर 2024 की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना भावनपुर क्षेत्र के हुसैनी चौक अब्दुल्लापुर वादी की ज्वैलरी दुकान में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा 4000 रुपये चोरी कर लिए गए थे। जिसके सम्बन्ध में वादी अकुंर रस्तोगी पुत्र कमल रस्तोगी निवासी प्रवेश विहार शास्त्री नगर मेरठ की तहरीर के आधार पर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना में शामिल बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहनता से तलाश एवं छानबीन की गयी।

 

मुज़फ्फरनगर में थाने पहुंची भाकियू अराजनैतिक की फूट, एक-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप

 

देर रात थाना प्रभारी थाना भावनपुर मय सर्विलांस व स्वाट ग्रामीण की संयुक्त टीम ने घटना से सम्बन्धित पांच अभियुक्त शमशेर उर्फ पिल्ला पुत्र बघेरु निवासी मौ0 मुल्लातालाब थाना औराई जिला भदोही, विनोद उर्फ पत्तल पुत्र दंगल नि0 मुल्लातालाब नि0 औराई जिला भदोही,कुलदीप पुत्र सतपाल नि0 मौ0 मुल्तातालाब थाना औराई जिला भदोही,प्रेम पुत्र मोहन नि0 मौ0 मुल्तातालाब थाना औराई जिला भदोही और अर्जुन पुत्र करम लाल नि0 मौ0 मुल्तातालाब थाना औराई जिला भदोही को दौराने गस्त/चेकिंग एमडीए पार्क अब्दुल्लापुर से रात करीब 1.10 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक कुण्डल पीली धातु चार बिछुये सफेद धातु एक मोबाइल फोन एवं एक तमंचा 32 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 32 बोर व 30200 रुपये नकद हुए तथा अभियुक्त विनोद उर्फ पत्तल की तलाशी से एक तमंचा 32 बोर व एक जिन्दा कार0 32 बोर बरामद हुआ।

 

 

 

पूछताछ  के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि मुरादाबाद व मेरठ के थाना क्षेत्र सरधना आदि क्षेत्र से चोरी करते थे। करना बताया गया तथा अभियुक्तगण से थाना मुन्ढापाण्डेय जनपद मुरादाबाद से चोरी मोबाइल बरामद किया गया तथा थाना सरधना से चोरी से सम्ब्धित एक कुण्डल पीली धातु चार बिछुये सफेद धातु बरामद किये गये है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय