Friday, March 7, 2025

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने की पीस कमेटी की बैठक, शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील

खतौली। आगामी जुम्मा, होली और ईद के त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी और पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र कुमार ने थाना रतनपुरी में पीस कमेटी बैठक आयोजित की। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों और धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया।

मुज़फ्फरनगर में ‘अश्लील वीडियो’ देखने वाले प्रधानाचार्य और शिक्षिका स्कूल में लड़े, मामला थाने तक पहुंचा !

बैठक में एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने सभी नागरिकों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों से अनुरोध किया जाता है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें।अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि किसी भी संदेहजनक सूचना की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें। सोशल मीडिया पर भड़काऊ और गलत पोस्ट साझा करने से बचें ताकि सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित न हो। कानून-व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सभी लोग धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और एक-दूसरे के त्योहारों में सहयोग करें।

मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !

प्रशासन पूरी तरह सतर्क

पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, और किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थानाध्यक्ष रतनपुरी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। पीस कमेटी बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में सम्पन्न कराना था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय