Thursday, May 8, 2025

भविष्य की पीढ़ियों की कीमत पर वर्तमान का विकास नहीं होना चाहिए – सूर्य प्रकाश

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटू राम इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संस्थान द्वारा “इंडस्ट्री 6.0: ट्रांसफॉर्मिंग द ग्लोब फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर” विषय पर आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आज विधिवत समापन हुआ। यह सम्मेलन कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमें देश-विदेश के शिक्षाविदों, शोधार्थियों और उद्योग विशेषज्ञों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में सहभागिता की।

 

मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी सूर्य प्रकाश टोंक ने अपने संबोधन में तकनीकी संवादों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास में इस प्रकार के सम्मेलनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि तकनीक का उपयोग समाज की बेहतरी और सतत विकास के लिए किया जाना चाहिए। अर्थशास्त्री प्रोफेसर दिनेश कुमार ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भविष्य की पीढ़ियों की कीमत पर वर्तमान का विकास नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सतत विकास का अर्थ यह है कि वर्तमान पीढ़ी वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति का लाभ उठाए, लेकिन आने वाली पीढ़ियों को किसी भी प्रकार की हानि न हो।

 

मुज़फ्फरनगर में तड़पते रहे मासूम, मारते रहे दरिंदे, चोरी के शक में मासूमो को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

 

लघु उद्योग भारती, मेरठ के अध्यक्ष डॉ. पंकज जैन एवं दिनेश महाजन ने पर्यावरण संरक्षण के साथ तकनीकी नवाचारों को अपनाकर उद्योगों को आगे बढ़ाने पर बल दिया। इस अवसर पर विभिन्न शोधार्थियों और विशेषज्ञों द्वारा इंडस्ट्री 6.0 के विविध पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित उद्योग विशेषज्ञों ने नवीनतम तकनीकों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), मशीन लर्निंग, ऑटोमेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और सतत विकास से जुड़ी शोध प्रस्तुतियां दीं।

 

देश दुनिया देख रही है उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य, याेगी ने 1000 युवाओं को किये ब्याज मुक्त ऋण वितरित

 

सम्मेलन में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए व्यावहारिक ज्ञान और शोध को बढ़ावा देना आवश्यक है। इस दिशा में संस्थान विभिन्न उद्योगों और अनुसंधान संगठनों के साथ सहयोग कर रहा है, जिससे छात्रों को रियल-टाइम प्रोजेक्ट्स और स्टार्टअप इनक्यूबेशन के अवसर मिल सकें। समापन सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिसमें टीम सन्नी ने ‘रक्तबीज एवं माँ काली’ की कथा पर आधारित एक विशेष नृत्य नाटक प्रमुख आकर्षण रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय