मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा करनावल के गोदाम में रखा एलटी लाइन का करीब पांच क्विंटल केबल चोरी हो गया। इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पीड़ित ठेकेदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत
पीड़ित ठेकेदार अब्दुल पुत्र तैमूर निवासी जोला जनपद मुजफ्फरनगर ने तहरीर में बताया कि कस्बा करनावल में पुरानी एलटी केबल बदलने का कार्य चल रहा है। इसका ठेका एक निजी कंपनी के पास है। जिसके लिए उसने कस्बा में ही एक गोदाम लिया हुआ है। आज सुबह जब वह मजदूरों के साथ गोदाम पर पहुंचा तो गोदाम के गेट का ताला टूटा हुआ था। जब उसने गेट खोलकर देखा तो पता चला कि गोदाम में रखा एलटी लाइन का नया केबल सात सौ मीटर व पुराना केबल चोरी हुआ है।
बागपत में मां ने कर दी बेटी की हत्या, प्रेम प्रसंग की वजह से थी नाराज
जिसका वजन करीब पांच क्विंटल बताया जा रहा है। केबल चोरी होने के बाद पीड़ित ने आसपास के लोगों से जानकारी की लेकिन आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ठेकेदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर आधार पर जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।