शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में देर रात उसे वक्त अफरा तफरी मच गई। जब सड़क के आसपास सो रहे लोगों को आवारा पशुओं ने कुचल दिया। जिसमें एक खानाबदोश महिला व बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार होने पर सभी लोग एकाएक जाग गए और आवारा पशुओं को वहां से भगाया। इस दौरान घायल हुए लोगों द्वारा अपना इलाज निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है। वही आवारा पशुओं को पकड़वाने हेतु स्थानीय लोगों द्वारा कुछ दिन पूर्व नगर पालिका में फोन किया गया था। लेकिन नगर पालिका द्वारा उक्त पशुओं को पकड़वाया नहीं गया। जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड का है। जहां अक्सर खानाबदोश लोग सड़क के आसपास सोते हैं। बताया गया है कि देर रात ज़ब उक्त लोग सो रहे थे तो अचानक कई आवारा पशु वहां पर आए और आवारा पशुओं ने दौड़ते हुए सड़क पर सो रहे हैं लोगों को कुचलना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और सड़क पर सो रहे लोगों को तो माने साक्षात यमराज के दर्शन हो। जिसके बाद चीख पुकार मच गई और सभी लोग हड़बडाकर जाग गए और लाठी डंडों की मदद से आवारा पशुओं को बड़ी मुश्किल से भगाया।
वही आवारा पशुओं के कुचले जाने के कारण एक महिला व उसके बच्चे सहित करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे रोड पर दिन प्रतिदिन आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिन्हें पकड़वाये जाने के लिए नगर पालिका परिषद में फोन किया गया था। लेकिन नगर पालिका द्वारा आवारा पशुओं को पकड़वाकर उनके यथा स्थान पर नहीं छुड़वाया गया।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग से छोटे-छोटे बच्चे प्रतिदिन स्कूल जाते हैं और यात्री भी भारी संख्या में गुजरते हैं। जहां आवारा पशुओं के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।