मेरठ। भारत के मैच जीतने की खुशी में मेरठ में हर तरफ जश्न का माहौल देखने को मिला। बेगमपुल चौराहे पर होली के मौसम में दिवाली की आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। बेगमपुल सहित गली, मोहल्ला, कॉलोनी, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में जमकर लोगों ने जश्न मनाया।
अयोध्या में सुहागरात पर दर्दनाक हादसा, कमरे में मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश
चैंपियन्स ट्राॅफी में दुबई में भारत की जीत के बाद मेरठ शहर उत्साह से भर गया। 37 साल का इंतजार खत्म हुआ और कीवियों को भारतीय टीम ने हराकर जवाब दे दिया। शहर में बेगमपुल सहित हर गली, मोहल्ला, कॉलोनी और मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में जश्न का माहौल दिखाई दिया। शहर में होली से पहले होली और दीपावाली साथ साथ मनाई गई। हर तरफ आतिशबाजी हुई। लोगों का उत्साह इतना ज्यादा रहा कि टोलियों में लोग सड़कों पर आ गए। एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी।
मैच में भारतीय गेंदबाजों ने पहले न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाजों को सस्ते में निपटाया। वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने मैच में शुरू से ही पकड़ बनाकर रखी। अंतिम समय में भारतीय टीम को इसका लाभ भी मिला। होटल, रेस्टूरेंट में भी शाम से लोग देर रात तक डटे रहे। बड़ी स्क्रीन पर मैच देखे गए। शास्त्रीनगर, गंगानगर, मोदीपुरम, कंकरखेड़ा में रात्रि 10:30 बजे तक आतिशबाजी होती है। गढ़ रोड, बाईपास, दिल्ली रोड के होटलों ने लोगों को डिस्काउंट भी दिया। जीत के बाद बेगमपुल चौराहा एक घंटा जाम लगा रहा।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
बेगमपुल चौराहे भारत की जीत के बाद हजारों की संख्या में लोग बाइक और गाड़ियों में पहुंच गए। जबदस्त आतिशबाजी की गई। इस दौरान बेगमपुल मुख्य चौराहा एक घंटे के लिए पूरी तरह जाम हो गया। युवाओं में सबसे अधिक जोश दिखाई दिया। उत्साहित युवाओं ने भारत माता के जयकारे लगाए। आबूलेन पर आतिशबाजी की गई। टीम को जीत की संयुक्त व्यापार संघ, औद्योगिक संगठन, समाजिक, धार्मिक संगठनों ने शुभकामनाएं दी।