मुज़फ्फरनगर। थाना खालापार क्षेत्र के खादरवाला में बीते शनिवार को युवाओं के दो गुटों के बीच सड़क पर संघर्ष हो गया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद दबंगों ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दूसरे पक्ष को गंदी गंदी गालियां दी और कहा कि बल्लू तुम्हारी जेल फरार इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पांच आरोपी युवकों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की गिरफ्त में आए सोशल मीडिया के दबंग हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे। आरोपी युवकों की वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। इस दौरान थाना खालापार पुलिस ने मुजम्मिल, सलमान और मुर्सलीन कों गिरफ्तार कर लिया है।