गाजियाबाद। जीडीए जल्द ही इंदिरापुरम और वसुंधरा में भूखंड खरीदने का मौका देगा। माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के पहले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नीलामी के जरिए बेचने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए हिंदी भवन में नीलामी का आयोजन जीडीए की ओर से किया जाएगा। 14 जनवरी तक जीडीए खाली व नए सृर्जित भूखंडों की सूची तैयार कर नीलामी की तैयारी कर लेगा। जिससे कि जीडीए के इन भूखंडों की बोली लगाकर बोलीदाता इनको खरीद सकें। इससे जहां गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को करोड़ों रुपये की आमदनी होगी। वहीं दूसरी ओर लोगों को भूखंड मिल सकेंगे।
मुज़फ्फरनगर में मकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दी आग, माहौल बिगाड़ने की कोशिश
जीडीए की कई योजनाओं में में व्यवसायिक, आवासीय और औद्योगिक भूखंड खाली पड़े हैं। जो कि अभी तक ब्रिकी नहीं हो सके हैं। इसी के साथ ही जीडीए वसुंधरा और इंदिरापुरम सहित कई योजनाओं में नए भूखंड सृर्जित करने में जुटा है। ऐसे में इन सभी भूखंडों को एक साथ विक्रय किया जाएगा। इसके लिए नीलामी का आयोजन किया जाएगा। जीडीए संपत्ति अनुभाग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। संपत्ति अनुभाग सभी रिक्त और नए सृर्जित भूखंडों की सूची तैयार करने में जुटा है।
शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल
जीडीए अधिकारियों की माने तो जीडीए की प्रत्येक योजना के अनुसार रिक्त भूखंडों की सूची तैयार की जा रही है। इसी के साथ जिन क्षेत्रों में पिछले दिनों जमीन मिली थी उसका भी लेआउट तैयार कराकर भूखंड सृर्जित किए हैं। ऐसे भूख़ंडों की सूची बनाई जा रही है। जिससे कि सभी भूखंडों को नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। माना जा रहा है कि जीडीए की नीलामी प्रक्रिया गणतंत्र दिवस से पहले की जाएगी। जिससे भूखंड खरीद के इच्छुक खरीदार बोली लगाकर अपनी पसंद का भूखंड खरीद सके।