गाजियाबाद। लोनी कोतवाली से करीब 500 मीटर की दूरी पर अशोक विहार कॉलोनी में रात घर में सो रहे 60 साल के बुजुर्ग कमरूद्दीन की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने सिर पर तीन वार किए। घटना के बाद घर का सामान बिखरा हुआ मिला। परिजनों ने लूट के बाद हत्या की बात कही है। परिजनों ने करीबी पर शक जाहिर किया है।
मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी
अशोक विहार कॉलोनी में कमरुद्दीन अपनी पत्नी खातून बेगम के साथ करीब 12 सालों से रह रहे थे। वह रिक्शा चलाते थे। कमरुद्दीन की बेटी निशा ने बताया कि रात को उनके माता-पिता उनके घर दिल्ली स्थित उत्तमनगर गए थे। उनके पिता कमरुद्दीन अपने अशोक विहार वाले घर आ गए थे। मां उनके पास दिल्ली में थी।
शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल
सुबह उन्हें पड़ोसियों ने जानकारी दी कि उनके पिता के साथ घटना हो गई है। वह घर पहुंचीं तो पता चला कि किसी ने उनके पिता कमरुद्दीन की हत्या कर दी। कमरुद्दीन के भाई मोहम्मद आजाद ने बताया कि किसी ने उनके भाई की हत्या कर दी है।
मुज़फ्फरनगर में मकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दी आग, माहौल बिगाड़ने की कोशिश
घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। कुछ समय पहले कमरुद्दीन ने 11 लाख रुपये का प्लाॅट बेचा था। कुछ पैसा बेटी की शादी में खर्च किया था। बाकी पैसा घर में रखा था। अज्ञात ने लूट के बाद उनके भाई की हत्या की है। उन्होंने बताया कि घर में कीमती जेवरात भी रखे हुए थे। मौके पर कुछ नहीं मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।