गाजियाबाद। साहिबाबाद के थाना टीलामोड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाले किशोर पर बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। किशोर ने शादी करने की बात कहकर उनकी कक्षा 11 में पढ़ने वाली बेटी से करीब छह महीने तक संबंध बनाए। इसके बाद शादी से इन्कार कर दिया। पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी बेटी दिल्ली स्थित निजी स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा है। पड़ोस में रहने वाले किशोर ने उसे शादी का झांसा देकर प्रेम-जाल में फंसाया। उनकी बेटी ने जब शादी करने को कहा तब किशोर ने मना कर दिया। तब उन्हें बेटी ने पूरा मामला बताया।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शादी से इन्कार होने के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।