मुजफ्फरनगर। भारत की न्यूज़ीलेंड पर ज़बरदस्त जीत का जश्न दुबई मे हर्षोल्लास क़े साथ मनाया गया।
जिला मुजफ्फरनगर क़े सूजडू निवासी आर्किटेक्ट अजीम राणा ने अपने सभी साथियो रंजीत उमर वसीम आमिर अज़हर अनीस क़े साथ सड़क पर भारतीय जीत का उत्साह क़े साथ जश्न मनाया।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
अजीम राणा ने भारतीय जीत की उपलक्ष में वहा नौकरी कर रहें मजदूर पेशा लोगों क़ो रोजा इफ्तार कराना का भी ऐलान किया। अज़ीम काफ़ी वर्षो से दुबई मे रहते है, कई बार उन्हें सफल व्यवसाई क़े रूप मे सम्मानित किया जा चुका है।
अपने वतन से बेहद लगाव रखने वाले अजीम अपनी सारी जकात का पैसे अपने पैतृक गांव सूजडू में हीं निर्धन लोगों पर खर्च करने क़े लिए भेजते है । कोरोना काल मे भी सूजडू क़े आर्थिक कमज़ोर परिवारों की मदद करने क़ो आगे रहें थे।
अना डेकोरेटर्स क़े एमडी अजीम एक छात्रा की सारी फीस भी श्री राम कॉलेज में जमा करा रहें है, जो एमबीए का अध्यन कर रही है, जिसके पिता बीमार होने क़े कारण असहाय अग्रिम शिक्षा दिलाने मे समर्थ नहीं हैं।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अजीम राणा हर वर्ष 26 जनवरी व 15 अगस्त क़ो दुबई मे भारत क़े झंडे भारतीयों क़ो खुद बाटते है।
अजीम ने फ़ोन पर बताया कि हज़ारो लोग देर रात तक दुबई की सड़कों पर वी लव इंडिया, वी आर विनर के नारे लगाती रही।