Tuesday, May 6, 2025

सूर्यघर बिजली योजना से हर परिवार को होगा 15 लाख रुपये का लाभ- जोशी

नयी दिल्ली। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि देश में सोलर पावर को बढ़ावा देने और शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से शुरू की गयी प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना से 25 वर्षाें में हर परिवार को 15 लाख रुपये का लाभ होगा।

मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, राजू कुमार साव बने सीओ सिटी

 

जोशी ने प्रश्नकाल में एक पूरक प्रश्न के उत्तर तक यह बात कही। उन्होंने कहा कि रूफटॉप सोलर के लिए 30 हजार रुपये प्रति किलोवॉट का अनुदान दिया जाता है और तीन किलोवाट के लिए अधिकतम 78 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। इसके अतिरिक्त 85 हजार रुपये तक बैंक से ऋण दिया जाता है। इसका किश्त 610 रुपये मासिक आता है, लेकिन इससे 1265 रुपये की मासिक और 15185 रुपये वार्षिक आय होती है। प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना के तहत 25 वर्षाें के लिए 300 यूनिट मासिक निशुल्क बिजली दी जा रही है। इस तरह से 25 वर्षाें में 15 लाख रुपये का लाभ होगा।

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक 

 

 

उन्होंने कहा कि 100 गीगावॉट सोलर ऊर्जा का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। दस वर्षाें में भारत तीसरा बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक बन गया है। सोलर और नवीकरणीय ऊर्जा के महंगी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हाल ही में 2.15 रुपये प्रति यूनिट सोलर पावर खरीद का करार किया गया है जो 2011 में 11 रुपये से अधिक था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय