Thursday, March 13, 2025

दिल्ली में फिटजी कोचिंग संस्थान पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, कई शहरों में जांच जारी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कोचिंग संस्थान फिटजी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार सेंटर से जुड़ी 190 शिकायतों के बाद की गई है। फिटजी का प्रीत विहार सेंटर जनवरी में अचानक बंद कर दिया गया था, जिसके बाद छात्रों और उनके अभिभावकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने फिटजी के निदेशक और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420), आपराधिक विश्वासघात (धारा 406) और आपराधिक साजिश (धारा 120B) के तहत मामला दर्ज किया है। पहले इस मामले में फरवरी तक 35 शिकायतें दर्ज की गई थीं। लेकिन, अब यह संख्या बढ़कर 190 हो गई है।

 

 

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक के यहां से चोरी गई लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद, बदमाश गिरफ्तार

 

 

 

इन शिकायतों को पहले पूर्वी दिल्ली पुलिस के पास दर्ज कराया गया था, लेकिन बड़ी रकम के लेन-देन और मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे ईओडब्ल्यू को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच एक डीसीपी-स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में की जा रही है। जल्द ही फिटजी के निदेशक और अन्य संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस घटना के बाद फिटजी के खिलाफ गाज़ियाबाद, नोएडा और भोपाल में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 10 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस और साइबर क्राइम टीम ग्रेटर नोएडा ने फिटजी कोचिंग संस्थान के 12 बैंक खातों में जमा लगभग 11 करोड़ 11 लाख रुपये को फ्रीज कर दिया था।

 

इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड मामले में भी जमानत मंजूर,अब एक मामला शेष

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार और पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा की निगरानी में की गई थी। फिटजी कोचिंग संस्थान के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान फिटजी के संस्थापक दिनेश गोयल के पैन कार्ड से संबंधित विभिन्न राज्यों में निजी बैंकों के लगभग 172 करंट अकाउंट और 12 सेविंग अकाउंट की जानकारी मिली थी। बैंक ने अब तक 12 बैंक खातों की जानकारी पुलिस के साथ साझा की है, जिनमें कुल 11,11,12,987 रुपये जमा पाए गए थे।

 

महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

 

 

इन 12 खातों में जमा धनराशि को थाना नॉलेज पार्क और साइबर क्राइम टीम ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फ्रीज कर दिया था। गाजियाबाद, मेरठ के बाद नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फिटजी इंस्टीट्यूट भी बंद हो गया था। पैरेंट्स जब सेंटर पर पहुंचे तो गार्ड ने रोक लिया था। इसके बाद भी अंदर गए तो वहां स्टाफ का कोई भी नहीं मिला। पेरेंट्स की नाराजगी बढ़ती देख मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय