Saturday, March 15, 2025

सहारनपुर में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही हुई मौत,दो घायल 

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के बेहट रोड स्थित साईं मंदिर के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए।

बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड स्थित प्रेमनगर निवासी अंकुश कुमार किसी काम से बेहट रोड पर जा रहा है। जब वह साईं मंदिर के पास पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार पर आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और अंकुश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में

जबकि दो युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बेहट रोड की तरफ से आ रही बाइक पर सवार दोनों युवक नशे में थे। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। साथ ही पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय