उज्जैन। फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल शनिवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्हाेंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुंच बाबा महाकाल के दर्शन किये। अर्जुन रामपाल बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने महाकाल की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दाैरान वे करीब 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठे और बाबा की भक्ति में लीन नजर आए।
गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में
फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल शनिवार सुबह चार बजे अपने दाेस्ताें के साथ बाबा महाकाल के दरबार में भस्म आरती के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने भस्म आरती में बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए और उनकी भक्ति में लीन रहे। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आकाश गुरु ने बताया कि अभिनेता अर्जुन रामपाल ने करीब 2 घंटे तक बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन नंदी हॉल से किए। नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने शिव साधना की और चांदी द्वार पर माथा टेककर भगवान महाकाल के आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया।ये पूजा मंदिर के यश पुजारी द्वारा संपन्न कराया गया। पूजन के दौरान अर्जुन रामपाल ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘जय श्री महाकाल’ का जाप किया। उन्होंने मस्तक पर तिलक लगवाया और ‘जय श्री महाकाल’ का दुपट्टा भी पहना। दर्शन के बाद उन्होंने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही।
होली पर ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी को सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
मीडिया से बातचीत के दौरान अर्जुन रामपाल ने कहा कि, ‘भगवान महाकाल के दर्शन मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं इंदौर के एक होली इवेंट के लिए आया था लेकिन अचानक मेरे मुंह से ऊं नमः शिवाय का जप निकलने लगा, तो मैंने तय किया कि अब मैं बाबा महाकाल के दर्शन करूंगा। यहां जो ऊर्जा है वो बहुत अद्भुत है। मैंने कई मंदिरों में दर्शन किये हैं लेकिन यहां की अनुभूति सबसे अलग है। मेरा भस्म आरती में शामिल होने का पहला अनुभव है और यह अनुभव अद्भुत है। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। मैंने बाबा महाकाल से देश और दुनिया में सद्भाव के लिए प्रार्थना की।