मुज़फ्फरनगर। बहावलपुर समाज द्वारा नगर में भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया गया। वैसे तो होली रंगों का त्यौहार है, परंतु बहावलपुर समाज के होली महोत्सव में रंग-बिरंगे फूलों के साथ होली खेली गई। सर्वप्रथम भजन संध्या का आयोजन हुआ ततपश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रभु के साथ फूलों की होली खेली। अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार
नगर में वैसे तो बहावलपुर समाज के द्वारा अनेक आयोजन होते रहे हैं परंतु होली पर्व पर फूलों की होली प्रथम बार खेली गई है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल पहुँचे और होली की शुभकामनाएं दी। और साथ ही बहावलपुर समाज के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक मात्र प्राचीन मंदिर श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर की रामजन्म भूमि में अहम भूमिका भी याद दिलाई। साथ ही उन्होंने कहा मुज़फ्फरनगर से रामजन्म भूमि का आंदोलन शुरू हुआ था।
बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या
बहावलपुर समाज मुज़फ्फरनगर द्वारा आयोजित भजन संध्या का अतिसुन्दर गायन प्रभु संकीर्तन मंडल द्वारा किया गया। जिसमें होली के भजनों की धूम रही और महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने जमकर फूलों के साथ होली खेली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, समाज के संरक्षक व बुजुर्ग एडवोकेट हासानन्द शर्मा, प्रेमप्रकाश अरोरा, अध्यक्ष अश्वनी रहेजा, महासचिव प्रशांत खत्री, कोषाध्यक्ष सूरज पाहुजा, भगवान दास कटारिया, विजय सिंधी, उपाध्यक्ष पंकज लूथरा, यश कपूर, शेखर लूथरा, संजय आहूजा, सत्यम अरोरा, धमेंद्र चंचल, हेमंत शर्मा, विक्की अलड़ेजा, गगन लूथरा, पंकज भगत, डॉ अंशु पोपली, ज्ञानेश सिंधी, शुभम सिंधी व घनश्याम अरोरा आदि उपस्थित रहे।