Saturday, April 19, 2025

बिहार में एएसआई की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव, कहा – ‘यहां आम आदमी नहीं, माफिया सुरक्षित’

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को मुंगेर में सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) संतोष कुमार की हत्या के बाद सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में “आम आदमी नहीं माफिया, अपराधी सुरक्षित हैं”, क्योंकि उन्हें संरक्षण दिया जाता है। पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं, लेकिन सरकार तो चल रही है।

 

सनातन धर्म को बदनाम करने वालों का जवाब है ‘होली’: योगी

 

जिस तरह बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ा है और नेता भ्रष्टाचारियों को चुनाव लड़ने और जितवाने के लिए पार्टी ज्वाइन करवा रहे हैं, ऊपर से नीचे बिहार का एक ही हाल है। यहां के लोग भगवान भरोसे जिंदा हैं। यहां माफिया, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और दलाल सुरक्षित हैं।” उन्होंने कहा कि वक्त बहुत मजबूत होता है। आज की स्थिति में यहां कोई सुरक्षित नहीं है। देश की स्थिति सीरिया से बदतर हो रही है। बिहार की स्थिति और भी बदतर हो जाएगी। उन्होंने लोगों से इस बात को लेकर विचार करने की अपील की। कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा, “हमने दो बार प्रदेश बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस मामले पर मुझे सदन (लोकसभा) में भी बोलने नहीं दिया जा रहा है।

 

मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार

 

कहा जाता है कि कानून-व्यवस्था प्रदेश का विषय है।” उन्होंने बिहार में घटित कई आपराधिक घटनाएं भी गिनाईं। पुलिस को शुक्रवार रात सूचना मिली कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। वह झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। घायल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले बिहार के अररिया जिले में पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन की ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें :  2.16 करोड़ की धोखाधड़ी में बड़ी कामयाबी, मेरठ पुलिस ने नागपुर से किए दो गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय