Sunday, March 16, 2025

मेरठ में कबाड़ के गोदाम में आग लगी, 100 ई-रिक्शा जलकर खाक

मेरठ। हापुड रोड थाना लोहियानगर क्षेत्र में पुराना कमेला मार्ग स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास तड़के कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें पास में स्थित पार्किंग तक पहुंच गई। जहां पर करीब 100 ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए। गोदाम में अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

 

सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने शुकदेव आश्रम मे की पूजा-अर्चना, बोले-शुक्रतीर्थ का विकास हर जनप्रतिनिधि का धर्म

 

अब्दुल्लापुर निवासी नदीम का पुराना कमेला मार्ग पर गोदाम है। इसे लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्लामुद्दीन ने किराए लिया हुआ है। एक हिस्से में कबाड़ का गोदाम बना रखा था। बाकी हिस्से में किराए पर ई-रिक्शा खड़े कराता था। तड़के करीब साढ़े तीन बजे गोदाम में रखे कबाड़ में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग फैलती चली गई और पार्किंग तक पहुंच गई। पार्किंग में करीब 100 ई-रिक्शा चालकों ने अपने ई-रिक्शा खड़े कर रखे थे।

 

 

मुज़फ्फरनगर में ‘इस्लाम’ शब्द लिखकर कर दी आपत्तिजनक टिप्पणी, फ़ैल गया तनाव , पुलिस हुई अलर्ट

 

आग की चपेट में आकर ई-रिक्शा धूं-धूं कर जलने लगे। लोगों ने इसकी सूचना इस्लामुद्दीन को फोन करके दी। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ई-रिक्शा और गोदाम में रखा लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। कबाड़ कारोबारी इस्लामुद्दीन के मुताबिक आग से करीब सवा करोड़ का नुकसान हो गया। सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि सूचना पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय