मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के कुटेसरा गांव में एक किसान के खेत से सरसों काटने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में मारपीट और पथराव तक की नौबत आ गई। जिसका एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित किसान इस्तखार ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर चरथावल पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर निजीकरण हो रहा है: टिकैत
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत नें जानकारी देते हुए बताया कि बेटी देर रात को दो पक्षों में खतरा होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें दोनों पक्ष के दो-दो लोग घायल हो गए थे और थाने पर तहरीर प्राप्त कर ली गई है। इसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। कुटेसरा गांव के किसान इस्तखार के खेत से पड़ोसियों द्वारा बिना अनुमति सरसों काटने का मामला सामने आया।
मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई
जब इस्तखार ने इसका विरोध किया तो बात बिगड़ गई। आरोपियों ने पहले इस्तखार के साथ मारपीट की, फिर उसके पिता को निशाना बनाया। इसके बाद बदमासों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित किसान के घर पर धावा बोल दिया। घर पर जमकर पथराव किया गया। जिससे परिवार में दहशत फैल गई। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।