मुज़फ्फरनगर। नौ साल तक प्रेमी आलिम के साथ अपने सपनों को साकार करने की उम्मीद में जीने वाली तानिया अब पुलिस थानों और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है। उसकी गुहार है, “मुझे मेरा प्यार वापस दिला दो, वरना मैं अपनी जान दे दूंगी।”
मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान
शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मल्हूपुरा की रहने वाली तानिया की जिंदगी नौ साल पहले तब बदली, जब उसकी मुलाकात बुढाना कोतवाली क्षेत्र के मेहलजना गांव के आलिम से एक शादी समारोह के दौरान हुई। साधारण मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब गए।
मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !
तानिया ने बताया कि आलिम ने वादा किया था कि वह पहले अपने परिवार की मर्जी से शादी करेगा, लेकिन दूसरी शादी तानिया से करेगा और उसे अपने परिवार से अलग रखेगा। तानिया ने इस बात को मान लिया और अपने प्यार पर भरोसा रखा।
तानिया के अनुसार, आलिम ने पहले अपने परिवार की पसंद से शादी की और फिर तानिया से कैराना में मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार निकाह कर लिया। निकाह के बाद दोनों पानीपत चले गए और वहां दो दिन साथ रहे। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई।
मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई
तानिया का दावा है कि पानीपत में दो दिन साथ रहने के बाद आलिम पर उसके परिवार का दबाव बढ़ गया। इस दबाव के आगे झुकते हुए आलिम ने तानिया से सारे रिश्ते तोड़ लिए। नौ साल तक चले प्यार का अंत अचानक इस तरह हो जाएगा, यह तानिया के लिए असहनीय था। उसने अपने निकाह के सबूत और प्रेम की निशानियों को संभालकर रखा, लेकिन आलिम उसकी जिंदगी से दूर जा चुका था।
अब प्यार में धोखा खाने के बाद तानिया इंसाफ की उम्मीद में दर-दर भटक रही है। कभी सिविल लाइन थाने, कभी बुढाना कोतवाली, तो कभी एसएसपी ऑफिस… वह हर जगह अपने दर्द को बयां कर रही है। सोमवार को एक बार फिर वह पुलिस ऑफिस पहुंची और प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की मांग की। उसकी आवाज में दर्द साफ झलक रहा था, जब उसने कहा, “मुझे मेरा प्यार वापस दिला दो। अगर मेरा प्यार मुझे नहीं मिला, तो मेरा जीना व्यर्थ है। मैं अपने प्यार के बिना जिंदा नहीं रह सकती।”
फिलहाल पुलिस ने तानिया की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।