मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में एक अजीब चोरी की घटना कारित की गई। चप्पल खरीदने गई। दो महिलाओं ने तीन जोड़ी चप्पल चोरी कर लिए, चप्पल चोरी करने की घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं ने दो जोड़ी चप्पलों कों हैंडबैग में छुपा ली और एक एक जोड़ी चप्पल को कपड़ों में रखती हुई दिखाई दे रही है। पूरा मामला नगर कोतवाली शिव चौक का है। शोरूम मालिक ने थाना नगर कोतवाली में महिला चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।