सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
आपको बता दें कि कस्बा कांधला की नगर पालिका परिषद के चेयरमैन नजमुल इस्लाम दर्जनों वार्ड सभासद कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शासन द्वारा निकायों में स्वत कर प्रणाली लागू किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
योगी सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर
चेयरमैन नजमुल इस्लाम का कहना है, कि उनके कस्बे के अधिकतर जनसंख्या अल्प वेतनभोगी है और निकाय में स्वत कर प्रणाली लागू होने से कस्बे के लोगो पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा और उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।क्युकी कस्बे के लोगो के पास रोजगार के भी पर्याप्त साधन नही है। जिसके चलते कस्बावासी स्वतः कर प्रणाली लागू किए जाने में सक्षम नहीं है। सभासदों ने जनता की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारी से नगर पालिका परिषद में स्वत कर प्रणाली लागू ना किए जाने की मांग की है।