Monday, December 23, 2024

नोएडा के ओयो होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 महिलाएं मुक्त, 4 पुरुष गिरफ्तार, मालिक-मालकिन फरार

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बुधवार देर रात नोएडा के एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने होटल के विभिन्न कमरों में कैद सात महिलाओं को मुक्त कराकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-41 में स्थित एक ओयो होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में होटल के मैनेजर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि  होटल की मालकिन और मालिक दोनों फरार हैं।

पुलिस ने मौके से आधा दर्जन महिलाओं को रेस्क्यू करके निकाला है। इन महिलाओं से जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तु, मोबाइल फोन, नगदी आदि मिली है। पुलिस को शक है कि इस मामले में कुछ सफेदपोश भी शामिल है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि सूचना मिली कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-41 के एच- ब्लॉक में स्थित एक होटल में अवैध रूप से देह व्यापार करवाया जा रहा है। यहां पर कुछ लड़कियों को बंधक बनाकर उनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, तथा वहां पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से होटल के मैनेजर गजेंद्र, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण तथा आलोक कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि होटल का मालिक साहिल तथा उसकी पत्नी शिवानी फरार हैं। उनकी पुलिस तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि होटल में पेमेंट के लिए जो पेटीएम चल रहा था वह साहिल की पत्नी शिवानी के नाम से था। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, प्रयोग किए गए कंडोम, पेटीएम मशीन, नगदी, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने एक कमरे में रखी गई 7 महिलाओं को रेस्क्यू करके वहां से निकाला है। उन्हें महिला संरक्षण गृह में रखा गया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि साहिल ने एक माह पूर्व उक्त होटल को किराए पर लिया है। साहिल दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि देह व्यापार के धंधे मे और कितने लोग संलिप्त हैं।

मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात थाना सेक्टर-39 क्षेत्रांतर्गत दादरी रोड पर सेक्टर-41 में ओयो होटल में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर एसीपी-1 के निर्देश में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई।

छापेमारी में पुलिस ने 4 पुरूषों को गिरफ्तार कर 7 महिलाओं को रेस्कयू किया। प्रकरण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है कि क्या इन महिलाओं से देह व्यापार करवाया जा रहा था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस कारोबार के पीछे किसी गैंग का हाथ तो नहीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय