नोएडा। नोएडा के विभिन्न जगहों से बाइक सवार बदमाशों ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के साथ लूटपाट की। इस लूटपाट में बदमाश दो कीमती मोबाइल फोन तथा एक वैग लूटकर फरार हो गए है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों का तलाश कर रही है।
योगी सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट टेक जोन चार के ऐस एस्पायर की अंजली पांडेय फेज तीन थाना क्षेत्र स्थित अपने आफिस से घर जा रही थीं। क्लियो काउंटी सोसायटी के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और अंजली से बैग छीनकर कर फरार हो गए। अंजली ने पुलिस को बताया है कि बैग में 50 हजार रुपये कीमत की एपल घड़ी, 25 हजार रुपये कीमत के एयरपोड, क्रेडिट, डेबिट, आधार, पैन, आफिस कार्ड, कुछ नकदी, घर की चाभी आदि सामान था। पीड़िता ने फेज तीन थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
उधर दूसरे मामले में सेक्टर-52 के मयंक जैन पेशे से फोर्टिस अस्पताल में डाक्टर हैं। वह 20 जनवरी की शाम सेक्टर-के 53 साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। कंचनजंगा मार्केट के पास एक बदमाश आया और मयंक के हाथ से करीब 70 हजार रुपये कीमत का वन प्लस 12 मोबाइल झपटकर ले गया। उसके बाद बदमाश ने मोबाइल को बंद कर लिया। पीड़ित ने सेक्टर-24 थाने जाकर शिकायत दी।
अब मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। तीसरे मामले में सेक्टर-53 की शिखा साहू घर से इस्कान मंदिर जा रही थीं। घर के पास बाइक सवार तीन बदमाश आए। शिखा के हाथ से मोबाइल झपटकर ले गए। पीड़िता ने थाने जाकर लिखित तहरीर दी है। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।