Wednesday, May 7, 2025

नोएडा में सीपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण, 4 पुलिसकर्मियों व 3 चौकीदारों को किया पुरस्कृत

नोएडा। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने थाना सेक्टर-126 का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे थाने पर आने वाले फरियादियों को ध्यानपूर्वक सुनें और उनसे मधुर व्यवहार रखें। जनशिकायतों को समयपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाए। सतर्कता से ड्यूटी करें और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य, दायित्व और ईमानदारी को साथ दें।

 

 

सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती

 

 

 

 

सीपी ने सबसे पहले थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, थाना हवालात, थाना मेस, थाना बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी व हेड मोहर्रिर को मालखाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण करने, थाना परिसर व थाना बैरक की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था रखने और लावारिस वाहनों की प्रक्रिया के अनुरूप नीलामी करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद उनके द्वारा हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को पीड़ित की अविलंब सहायता करने, प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने और सभी शिकायतों का अविलंब गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने, महिलाओं का फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया।

 

 

 

योगी सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर

 

इसके बाद सीपी ने थाना सेक्टर-126 के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करें। इस दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा सलामी गार्द व थाने पर नियुक्त दो उपनिरीक्षक व एक महिला मुख्य आरक्षी तथा तीन ग्राम चौकीदारों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डीसीपी रामबदन सिंह, एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला व आईपीएस कृतिका शुक्ला, एसीपी नोएडा प्रथम प्रवीण कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय