शामली। जनपद शामली में 19 मार्च 2025 को किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम बुधवार को अपराह्न 1:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, बनत (शामली) में आयोजित होगा।
किसान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी, शामली करेंगे। उप कृषि निदेशक ने जनपद के सभी सम्मानित कृषकों, कृषक संगठनों और संबंधित विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर प्रतिभाग करें।