Wednesday, April 16, 2025

मुजफ्फरनगर के लिए गौरव की बात, 20 युवाओं का यूपी पुलिस में चयन, तीन बेटियां भी बनीं कांस्टेबल

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम में मुजफ्फरनगर जिले से बड़ी संख्या में युवाओं का चयन हुआ है। मुजफ्फरनगर में शाहपुर क्षेत्र के सोरम गांव की प्रतिभाओं की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, इसी गांव की तीन लड़कियों समेत 20 युवाओं का एक साथ कांस्टेबल पद पर चयन हुआ है। गांव के प्रधान ने सभी चयनितों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

 

मुजफ्फरनगर में नमाज के दौरान कहासुनी, जसोई गांव में हुआ खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों और पत्थरबाजी में कई घायल

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का अंतिम परीक्षा परिणाम 13 मार्च को जारी हुआ था। इसमें एक के बाद एक युवाओं ने अपने पास होने की जानकारी साझा की। इसके बाद पता चला कि गांव के 20 युवक-युवतियां पुलिस भर्ती परीक्षा में पास हुए हैं, जिनमें तीन लड़कियां भी शामिल हैं। इससे गांव में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि कांस्टेबल पद पर इतने युवाओं के चयन के बाद तैयारी कर रहे बच्चों को और ऊर्जा मिलेगी। जिनको इस बार सफलता नहीं मिली, वे और मेहनत कर नौकरी पा लेंगे।

 

सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती

सोरम से पुलिस में कांस्टेबल पद पर चयनित युवाओं में अविन्तका पुत्री गजेन्द्र सिंह, साक्षी पुत्री सतेन्द्र सिंह, स्वीटी पुत्री धर्मवीर सिंह, जितेन्द्र पुत्र राजकुमार सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र किरनपाल, जितेन्द्र पुत्र जसबीर, सचिन पुत्र इन्द्रपाल, अक्षय पुत्र आदेश मास्टर, कार्तिक पुत्र अमित कुमार, आशीष पुत्र मनोज फौजी, तुषार पुत्र राजीव चौधरी, कमल पुत्र ओमपाल, प्रियांशु पुत्र रामकुमार, कार्तिक पुत्र सुरेन्द्र कश्यप, अंशुल पुत्र हरबीर सिंह, अक्षित पुत्र सतेन्द्र सिंह, विनीत पुत्र रविन्द्र सिंह, अक्षय पुत्र डा. नरेन्द्र, रिहान पुत्र रहीसुद्दीन, संदीप पुत्र वीरेन्द्र कुमार का चयन यूपी पुलिस में हुआ है।

यह भी पढ़ें :  सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर बोले अखिलेश यादव -ऐतिहासिक विषयों पर बात नहीं करनी चाहिए !
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय