शामली। शामली में कर्नल अजय कुमार सिंह अ0प्रा0 जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि ‘‘शामली जनपद में कई वर्षों के अन्तराल पश्चात पूर्व सैनिक पुनर्मिलन का आयोजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय शामली द्वारा 19 मार्च को 10ः00 बजे से सिटी ग्रीन शामली में किया जाएगा।
योगी ने परखी सहारनपुर में विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की हकीकत
इस कार्यक्रम में शूरवीर सैनिकों वीरांगनाओं एवं उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही भूतपूर्व सैनिकों हेतु उनकी पेंशन सम्बन्धित समस्याओं के निवारण हेतु स्पर्श की टीम को भी आमंत्रित किया गया है। इस रैली में भूतपूर्व सैनिक कैंटीन एवं मेडिकल सुविधाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगें। रैली में सभी भूतपूर्व सैनिकों वीर नारियों एवं उनके परिजनों को सादर आमंत्रित किया गया है।
आवागमन हेतु सैनिक बस उपलब्ध करायी जाएगी। बस एलम, थानाभवन एवं खोडसमा में लगायी जाएगी। रैली में मुख्य अतिथि 22 इंफेन्ट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिग मेजर जनरल अनुपम अग्रवाल, वी०एस०एम० होंगे। अधिक सूचना हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय शामली से सम्पर्क करें।‘‘